लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद वे पैदल ही हाथरस के लिये निकल गये। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि प्रियंका और राहुल हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जा रहे थे।
रास्ते में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उनके काफिले को परी चौक इलाके में रोक लिया। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर रोके जाने के बाद प्रियंका और राहुल पैदल ही हाथरस के लिये रवाना हो गये. जहां उन्हें रोका गया था, वहां से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है।
योगी जी काफिले को रोक सकते हैं।
हौसले को नहीं। pic.twitter.com/tiRyEztgAP
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 1, 2020
उत्तर प्रदेश में अत्याचारी भाजपा सरकार द्वारा रोके जाने के बाद, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल श्री @RahulGandhi और श्रीमती @priyankagandhi के नेतृत्व में हाथरस की तरफ पैदल कूच कर चुका है।
साथ में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @Ch_AnilKumarINC#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/00QcypvvpX
— Delhi Congress (@INCDelhi) October 1, 2020