नई दिल्ली। PUBG के चाहने वालो को अब और इंतजार करने की जरूरत नही है। क्योंकि PUBG एक बार फिर आने वाला है। PUBG रिलांच अब कंफर्म हो गया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर के पहले ही हफ्ते में PUBG आ सकता है। इसकी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं।
फिलहाल PUBG कारपोरेशन की तरफ से इसे भारत में रिलांच करने की निश्चित तारिख अभी तक नही बताई गई है। इस बार इस गेम का वर्जन कुछ अलग होगा। लाइट वेट इंस्टॉलेशन में बदलाव के कारण गुगल प्ले स्टोर पर इस गेम का डाउनलोड साइज 610 MB तक कम हो जाएगा।
Prayagraj : पुरानी रंजिश में दबंगों ने वृद्ध पर धारदार हथियार से किया हमला