Sunday , March 26 2023

ये है वो पंजाबी सिंगर, जिसकी नेहा कक्कड़ संग हो रही शादी

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नेहा की टॉप सिंगरों में गिनती होती है। नेहा सिंगिंग रियॉलिटी टीवी शो इंडियन आइडल की जज है । लेकिन अब नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर से चर्चा जोरों पर है। इससे पहले भी उनकी शादी को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है। अब खबर है कि नेहा 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संत सात फेरे लेने वाली हैं. पिछले दिनों दोनों ने साथ में एक वीडियो भी बनाया था. तो आइए जानते हैं कौन है रोहनप्रीत सिंह।

रोहनप्रीत सिंह, पंजाबी सिंगर हैं. वे कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोजित ‘राइजिंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे। इससे भी मजेदार बात ये है कि आज से लगभग 13 साल पहले 2007 में रोहनप्रीत ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भाग लिया था. यहां भी वे अपनी आवाज का जादू चला गए. वे शो के फर्स्ट रनर-अप रहे थे।

इतने सालों बाद अब रोहनप्रीत काफी बदल गए हैं. 2017 में उन्होंने अपना पहला गाना ‘बैंग गैंग’ रिलीज किया था. इसके बाद ‘तकलीफ’, ‘पहली मुलाकात’, ‘हैलो हाय’ समेत कई गाने गाए। रोहनप्रीत इस साल रियलिटी टीवी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में भी नजर आए थे. शो में वे शहनाज गिल को मनाने पहुंचे थे, हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया।

नेहा कक्कड़ के साथ शादी को लेकर रोहनप्रीत दोबारा चर्चा में हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया कीरिपोर्ट के मुताबित नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। तो, क्या यह शादी सच में होने वाली है या यह सिर्फ दोनों के म्यूजिक वीडियो से जुड़ी एक अफवाह है? यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

Leave a Reply