Wednesday , March 22 2023

रागिनी नाईक की हालत खराब, एम्स ट्रामा में भर्ती

कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नाइक की तबियत इस समय खराब है जिसकी जानकारी उन्होनें अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की उन्होनें लिखा,’ कल रात मेरी हालत बिगड़ गई और मुझे एम्स ट्रामा सेंटर में भार्ती कराया गया मैं इस बिमारी से लड़ने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही हूं बाकि सब मैं भगवान पर छोड़ती हूं

उसके बाद आखिर में उन्होने रामायन की एक लाई लिखी,’ होइहि रोई जो राम रचि राखा’

आप को बता दें कि कुछ दिनों पहले रागिनी नाइक उनके पति और उनका परिवार कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसकी जानकारी उन्होने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर भी की थी।

 

Leave a Reply