कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नाइक की तबियत इस समय खराब है जिसकी जानकारी उन्होनें अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की उन्होनें लिखा,’ कल रात मेरी हालत बिगड़ गई और मुझे एम्स ट्रामा सेंटर में भार्ती कराया गया मैं इस बिमारी से लड़ने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही हूं बाकि सब मैं भगवान पर छोड़ती हूं
उसके बाद आखिर में उन्होने रामायन की एक लाई लिखी,’ होइहि रोई जो राम रचि राखा’
आप को बता दें कि कुछ दिनों पहले रागिनी नाइक उनके पति और उनका परिवार कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसकी जानकारी उन्होने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर भी की थी।
Dear All
My condition deteriorated last night and I had to be admitted in AIIMS Trauma Center…I am trying my level best to fight this disease, the rest I lay in the hands of God 🙏
होइहि सोइ जो राम रचि राखा 🙏
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) December 1, 2020