नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों से बात करने की बजाए उनको धमका और पीट रही है। मोदी सरकार काले कानूनों से किसानों का जीवन बर्बाद कर रही है। सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और उन्हें कोई समाधान देना चाहिए। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि इसका एक मात्र समाधान इन कृषि कानूनों को वापस लेना है।
राहुल ने कहा कि मैं किसानों से कहना चाहता हूं हम सब आपके साथ हैं। एक इंच पीछे मत हटिए, ये आपका भविष्य है। ये जो 5-10 लोग आपका भविष्य चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इन्हें मत चोरी करने दीजिए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को लाल किला किसने जाने दिया? गृह मंत्री बताएं किसने लाल किला जाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन अब शहरों से गावं की तरफ जाएगा। मैं किसानों के साथ हूं। प्रधानमंत्री ये नहीं सोचें की ये आंदोलन यहीं खत्म हो जाएगा।