नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर निशाने पर लिया है। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि चीन भारतीय क्षेत्र में कब्जा कर रहा है और पीएम मोदी ने महीनों से चीन पर कुछ नहीं बोला। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि चीन भारतीय क्षेत्र में अपने कब्जे का विस्तार करता जा रहा है। 56 इंच के सीने ने महीनों से चीन पर एक शब्द नहीं कहा है। हो सकता है कि वह चीन शब्द कहकर बात शुरू करेंगे।
चीन का नाम तक नहीं ले रहा 56 ईंच सीने वाला शख्स
इससे पहले इरोड में जनसभाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं। पश्चिमी जिलों में प्रचार अभियान पर निकले गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है। आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं और 56 ईंच सीने वाला व्यक्ति चीन का नाम तक नहीं ले सकता है। यह हमारे देश की हकीकत है।
तमिलनाडु पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि आपने अखबार में पढ़ा होगा कि चीन भारत की जमीन पर कब्ज़ा कर रहा है। चीन देख सकता है कि भारत आज कमजोर है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भारत के मजदूर, किसान, बुनकर मजबूत और सुरक्षित होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत कभी नहीं करता।