Friday , March 24 2023

मौसम ने ली करवट: बारिश के साथ कई जिलों में गिरे ओले, प्रदूषण से मिली राहत

लखनऊ:  समेत यूपी के 24 जिलों में रविवार की रात अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाओं के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हुई. अलीगढ़, समेत कई जिलों में ओले भी गिरने की सूचना है. इससे अचानक तापमान का पारा गिर गया है. लोगों को ठंड महसूस हुई. बारिश के बाद प्रदूषण भी कम हो गया है. हालांकि इस दौरान लखनऊ के कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही. इसके चलते लोग परेशान हुए. मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

किसानों को हुआ नुकसान

वैसे तो ज्यादातर किसानों ने धान की फसल काटकर उपज घर पहुंचा दिया है. लेकिन अभी भी तमाम किसान ऐसे हैं, जिनकी उपज अभी भी खेतों में है. अचानक बरसात और तेज हवाओं की वजह से किसान धान की फसलें नहीं बचा सके. किसानों की फसलें कटकर खेत में ही पड़ी थी, एकाएक हुई बरसात के बाद धान की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. इससे पहले मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में 15 और 16 नवंबर को बारिश होने का एलर्ट जारी किया था.

लोगों को राहत, बरसात से प्रदूषण AQI पहुंचा 84 पर

देर रात हुई बारिश से अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद राजधानी लखनऊ का AQI अचानक 84 के स्तर पर पहुंच गया. दीपावली की रात जले पटाखे की वजह से लखनऊ के कई इलाकों में AQI 1600 पार कर गया था. बारिश होने से वायु प्रदूषण में भारी कमी आई है. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि बदले मौसम से प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी. अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ेगी. मौसम भी ऐसे ही बना रहेगा. यूपी के ज्यादातर इलाकों में बिजली चमकने के साथ बरसात होगी.

Leave a Reply