नई दिल्ली: कृषि कानून को लेकर किसानो का आन्दोलन अभी भी जारी है. आज सरकार से उनकी सातवे दौर की बातचीत होने वाली है. विपक्षी दल और खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर बार बार हमले कर रहे है. अब रक्षा मंत्री ने भी राहुल गांधी को जवाब दिया है. सिंह ने कहा- मैं किसान परिवार में पैदा हुआ. इसलिए खेती के बारे में राहुल गांधी से ज्यादा जानता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी गरीब के घर में जन्म लिया था.
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राजनाथ ने चीन के साथ तनाव और किसान आंदोलन के बारे में सवालों के जवाब दिए. उन्होंने माना कि LAC में तनाव कम करने के मुद्दे पर चीन से बातचीत जारी है, लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली. जानिए रक्षा मंत्री ने किस मुद्दे पर क्या कहा?
मैं किसान परिवार में जन्मा. मोदी भी गरीब परिवार में पैदा हुए
राहुल गांधी केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दे पर लगातार घेरते आए हैं. एक सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा, “मैं किसान परिवार में जन्मा. मोदी भी गरीब परिवार में पैदा हुए. मैं खेती-किसानी के बारे में राहुल गांधी से ज्यादा जानता हूं. नए कृषि कानूनों से किसानों को फायदा होगा. लेकिन, हां या न वाली मानसिकता लेकर बातचीत नहीं की जा सकती.
किसानों को हर कानून के बारे में क्लॉज बाय क्लॉज बातचीत करनी चाहिए. उनका जो दर्द है, वो हमारा भी दर्द है.
राहुल गांधी के बारे में उन्होंने आगे कहा-
राहुल उम्र में मुझसे छोटे हैं. मैंने एक किसान मां की कोख से जन्म लिया. मैं खेती के बारे में उनसे ज्यादा जानता हूं. इससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग किसानों के मन में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब में कम्युनिकेशन टॉवर्स को गिराया जाना गलत है. सिखों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.”
किसानों को खालिस्तानी कहे जाने पर जताई नाराजगी
राजनाथ ने किसानों को कथित तौर पर नक्सली और खालिस्तानी कहे जाने पर नाराजगी जताई. कहा- किसान हमारे अन्नदाता हैं. उनके खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल सरासर गलत है. सरकार भी किसानों के आंदोलन से दुखी है. हम उनका सम्मान करते हैं. अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी यह मुश्किल दौर है, किसान हमें इससे उबार सकते हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है.
लेकिन, इतना जरूर कहूंगा कि किसानों के मुद्दे पर तर्कसंगत विचार-विमर्श होना चाहिए. राजनाथ ने आगे कहा- 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले ही मोदी किसानों की आय को दोगुना करने के मुद्दे पर गंभीर थे. मैंने उनसे कई मुद्दों पर लंबी बातचीत की. मैं फिर भरोसा दिलाता हूं कि MSP जारी रहेगी.
चीन के साथ तनाव पर
चीन के साथ LAC पर महीनों से जारी तनाव पर भी राजनाथ ने राय जाहिर की. कहा- चीन के साथ बातचीत चल रही है. लेकिन, यह भी सही है कि मुद्दा अभी सुलझा नहीं है. फिलहाल, यथास्थिति है. डिप्लोमैटिक और मिलिट्री लेवल पर हम बात कर रहे हैं. लेकिन, कामयाबी हासिल नहीं हुई. मिलिट्री लेवल पर अगले दौर की बातचीत किसी भी वक्त फिर हो सकती है. इन हालात में हम सैन्य तैनाती घटा नहीं सकते.