ऑटो डेस्क: फ्रांस की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी Renault ने भारत में फेस्टिवल सीज़न को देखते हुए अपनी कारों पर ऑफर्स की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि कंपनी Renault Kwid पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। क्विड एक एंट्री लेवल कार है जो किफायती कीमत में अवेलेबल है। भारत में क्विड बेहद ही पॉपुलर कार है और इसकी जबरदस्त डिमांड है। तो हम आपको बताते हैं इस कार पर मिल रहे ऑफर और इसकी खासियत के बारे में…
Renault Kwid की इंजन और पावर
Renault Kwid में दो इंजन ऑप्शंस अवेलेबल हैं जिनमें पहला 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन है जो 54 एचपी की मैक्सिमम पावर और 72 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अगर दूसरे इंजन की बात करें तो ये 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 68 एचपी की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। खास बात ये है कि दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
फीचर्स और वेरिएंट
इस कार की सेफ्टी की बात करें तो सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइवर एयर बैग जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर ऑफर किए जाते हैं। अगर कार के टॉप वेरिएंट की बात करें तो आपको इसमें रियर पार्किंग कैमरा, 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
मिलने वाले ऑफर और कीमत
इस कार पर आपको 40,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर में 9,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट रूरल कस्टमर्स को मिलेगा साथ ही इस पर 3.99 फीसद के रेट ऑफ़ का इंटरेस्ट का लाभ भी ग्राहकों को दिया जाएगा। 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में अवेलेबल है।