Friday , March 24 2023
जाने क्या है राफेल का वर्टिकल चार्ली फार्मेशन और क्यों है ख़ास ?
जाने क्या है राफेल का वर्टिकल चार्ली फार्मेशन और क्यों है ख़ास ?

जाने क्या है राफेल का वर्टिकल चार्ली फार्मेशन और क्यों है ख़ास ?

नई दिल्ली : पूरे भारत में आज 72वे गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है, जिसे लेकर राजपथ पर समारोह शुरू हो चुके है. भारतीय सेना हमेशा की तरह इस बार भी अपनी ताकत दिखाएगी. इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड निकल रही है, वहीँ हर किसी कि निगाहें इस बार नीले आसमान पर टिकी हुई हैं. वजह है राफेल (Rafale) लड़ाकू विमानों.

वहां मौजूद हर किसी की नज़रें आसमान की ओर हैं, क्योंकि इसे ही परेड का सबसे शानदार हिस्सा माना जाता है. यानी फ्लाइपास्ट अब होगा, जब राफेल लड़ाकू विमान उड़ान भरेगा. राजपथ के ऊपर आसमान में इस तरह फ्लाइ पास्ट में जलवा दिखाया गया.

मालूम हो कि राफेल को पिछले साल सितंबर में फ्रांस से खरीदा गया था. राफेल के साथ-साथ मिग-29 फाइटर राजपथ पर अपने कारनामे दिखाएंगे. इस बार फ्लाईपास्ट राफेल के वर्टिकल चार्ली फार्मेशन (Vertical Charlie formation) से खत्म होगा. आखिर इस फॉर्मेशन में क्या खास है? आइए इसे समझने की कोशिश करते हैं.

लड़ाकू विमान आसमान में दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. दुश्मनों पर हमला करने के साथ-साथ वो खुद को बचाने की भी कोशिश करते हैं. और ऐसे ऑपरेशन को ही कामयाब माना जाता है. हर पायलट अपने विमान को बचाने के लिए अलग-अलग करतब करते हैं जिससे कि दुश्मन उन पर सीधा हमला न कर दे. इन्हीं में से एक फॉर्मेशन का नाम है ‘वर्टिकल चार्ली’ फॉर्मेशन है.

क्या है खास इसमें?
इस करतब के दौरान विमान पहले कम ऊंचाई पर उड़ान भरता है, सीधे ऊपर जाता है और उसके बाद कलाबाजी खाते हुए एक ऊंचाई पर स्थिर हो जाता है. लेकिन इस दौरान पायलट चकमा देने के लिए हर पल अपनी पोजिशन बदलता रहता है. ऐसे कारनामों से दुश्मन के होश उड़ जाते हैं.

Leave a Reply