लखनऊ। मुक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम प्राइड ऑफ इंडिया अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओम प्रकाश वर्मा एवं डॉक्टर आयुषी अस्थाना, डेंटल सर्जन के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
मिशन ध्रुव की ब्रांड एंबसेडर मृगासती एवं अन्य बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था की सचिव रीता सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। लखीमपुर से आए बच्चों अभिनव,अभिषेक, अंजलि, वैष्णवी सेन ने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रसिद्ध गायिका वानी चावला एवं गुंजन भाटिया ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। अंतरराष्ट्रीय एम. यू. एन. में भाग लेने वाले मिशन ध्रुव के विद्यार्थियों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
आरुषि सहाय,आयुष, जिया, तनिष्का, अदिति, प्रेसी को विशिष्ट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा एवं प्रोग्राम डायरेक्टर शक्ति सहाय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव ने प्रेषित किया। कार्यक्रम में संस्थापिका रचना श्रीवस्तव, प्रोग्राम हैड प्रमिला सिंह, प्रोग्राम डायरेक्टर निशा सिंह,हरिवंश वर्मा,आकाश,मुकुल पांडेय,अदनान जी,नीरज आस्थना एवं संस्था के सदस्यों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता दी।