आजमगढ़। दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए। पूरा मामला आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के पास बुधवार को ये हादसा हुआ ।
पुलिस ने बताया कि मारपीट की सूचना पर बाइक सवार दो पुलिसकर्मी परैया ढाबा के पास जा रहे थे। यूनियन बैंक के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग आ रहे थे। दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।एक बाइक सवार फूलपुर कस्बा निवासी पप्पू बिंद(18 ) पुत्र बसई की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी सत्य प्रकाश यादव को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिसकर्मियों की बाइक। एक पुलिसकर्मी मुकेश शर्मा का इलाज फूलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल सुदनीपुर निवासी धीरज और अरुण का इलाज भी निजी अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्राधिकारी फूलपुर जितेंद्र कुमार और कोतवाल रत्नेश कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली। पप्पू बिन्द की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।