गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी)। रोट्रेक्ट क्लब गोला यूथ के सदस्यों द्वारा गोला नगर में स्थित बजाज चीनी मिल के मिल यार्ड में नगर के आस-पास गांवों से ट्रेक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी, ट्रकों, आदि से गन्ना लेकर आने वाले वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई। जिससे कि ठंड के मौसम में कोहरा पड़ने पर गन्ना ढुलाई वाहन व दूसरे अन्य चार पहिया व दोपहिया वाहन आपस में न टकराएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। क्लब के इस प्रयास से कोहरे के मौसम में कोहरे की वजह से होने दुर्घटनाओं को कम करने तथा वाहन स्वामियों को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारियों से भी अवगत कराया गया।
सचिव पटेल सुशील वर्मा ने बताया कि ठंड में कोहरे से एक मीटर पास का नहीं दिखता है, जिससे वाहनों में दुर्घटनाओं की सम्भावना अधिक हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोट्रेक्ट क्लब यूथ ने रेडियम पट्टी लगाने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब गोला यूथ के अध्यक्ष आनन्द प्रताप सिंह, सचिव पटेल सुशील वर्मा, कोषाध्यक्ष आशुतोष विश्वास, डिप्टी डीआरआर कुलदीप तिवारी, आई एस डी फरीद अहमद, आई पी पी हर्षित गुप्ता, आदेश वर्मा, अमित सिंह, दिवाकर सिंह यादव, सूचित वर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, गौरीश सिंह, सर्वेन्द्र अनुराग वर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।