Sunday , April 2 2023

Saharanpur में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोग गंभीर रूप से झुलसे

सहारनपुर। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है सहारनपुर से, जहां पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है, जिसमें कई लोगों के झुलसने की सूचना,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद है

पूरा मामला सतपुरा के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। उस समय वहां कई मजदूर काम कर रहे थे। आग लगते ही पटाखे फटने लगे और वहां भगदड़ मच गई। लेकिन कई मजदूर पटाखे फटने के कारण आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसडीएम व सीओ भी मौके पर पहुंच गए। दमकल की भी इसी बीच 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गई थी। काफी देर तक फैक्ट्री में पटाखे फटने की आवाज आ रही थी। घायलों में मांगी व पूनम नाम की महिला मजदूर की हालत चिंताजनक बताई जा रही थी। सभी घायत मजदूरों को जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया था। यह फैक्ट्री देहरादून निवासी अमित कुमार की है प्रशासन का कहना है कि इसके पास निर्माण एवं भंडारण का लाइसेंस है।

 

BSP सांसद के घर आयकर विभाग ने मारा छापा, 50 लाख कैश बरामद

Leave a Reply