प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र में घर लौट रही बारात साइकल से टकराने के बाद खड़े ट्रक से बुरी तरह टकरा गई. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साथ कार में बैठे पंडित की मौत हो गई. वहीँ साइकिल सवार सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में पंडित के मौत की खबर उनके घर पहुंची तो कोहरा मच गया. जिसके बाद रोते घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे.
शुक्रवार की शाम घूरपुर थाना क्षेत्र के पचखरा गांव निवासी गौरी शंकर तिवारी के पुत्र दीपेंद्र तिवारी की बरात धूमनगंज के नीवा गांव गई थी. शनिवार की सुबह बरात में शामिल एक कार वापस आ रही थी. कार जैसे ही इरादतगंज के पास पहुंची तभी एक साइकल सामने आया गई. साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार साइकिल में टक्कर मारते हुए खड़े ट्रक में जा टकराई. हादसे में उत्कर्ष की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. उत्कर्ष तिवारी विवाह बरात की तरफ के पंडित थे. उनकी मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया.