Friday , March 24 2023

छह महीने तक स्कूली बच्चों को मिलेगा राशन- केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार अपने स्कूलों के छात्रों को अगले 6 महीने तक सूखा राशन मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सूखा राशन मिड-डे मील स्कीम के तहत दिया जाएगा।कोरोना महामारी के कारण मार्च से स्कूलों को बंद रखने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है। मंडावली इलाके में एक सरकारी स्कूल में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब स्कूल बंद होते थे, तो हम माता-पिता के खाते में मिड-डे मील के लिए पैसे भेजने का फैसला करते थे, लेकिन अब ये फैसला किया गया है कि हम छह महीने के लिए सूखा राशन देंगे।

Yogi Government To Provide Ration And Cooking Cost To Children Of Primary  Schools In Uttar Pradesh Mid Day Meal - यूपी के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों  को राशन और कुकिंग लागत देगी

8 लाख परिवारों को इससे फायदा होगा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से कोरोना हुआ है तब से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पाता है। हम दिल्ली में बच्चों के माता-पिता को सूखा राशन देने की योजना शुरू कर रहे हैं, अगले 6 महीने के लिए हर बच्चे को एक किट मिलेगा। इसमें गेंहू, चावल,दाल, तेल है। 8 लाख परिवारों को इससे फायदा होगा। वहीं, सीएम ने ये भी कहा कि दिल्ली में अब तक कोरोना की तीन लहर आ चुकी हैं।

Ration Supply in Anganwadi Centers instead of Ready to Eat for Children and  Women Ranchi Jharkhand

हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं।कोरोना महामारी को रोकने के लिए मार्च में देशभर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हालांकि 15 अक्टूबर से कुछ राज्यों में आंशिक रूप से फिर से स्कूल खोल दिए गए थे। हालांकि दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस की वैक्सीन मिलने तक राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल नहीं खुलेंगे।

Mid Day Meal Scheme: These things will be delivered to the school children  in summer vacation

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 564 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। ये संख्या 7 महीनों में सबसे कम है. वहीं संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,474 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 0.98 फीसदी है। नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में कुल मामले बढ़कर 6,23,415 हो गए हैं।

हर बच्चे को पिछले 6 महीने का राशन दिया जाएगा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन का समय सबसे कठिन समय था। दिल्ली सरकार की तरफ से इस दौरान हर रोज 10 लाख लोगों को स्कूलों में खाना खिलाया गया और 1 करोड़ लोगों को ड्राई राशन दिया गया ताकि कोई भूखा ना सोए। उन्होंने कहा कि आज से मिड डे मील स्कीम के तहत हर बच्चे को पिछले 6 महीने का राशन दिया जाएगा ताकि उसके पोषण में कोई कमी न हो।

 

Leave a Reply