कोलकाता : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही जुबानी जंग अब हिंसात्मक हो गई है. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थमने वाले शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल के समर्थन के बीच हाथापाई हो गई. बता दें कि मिदानपुर को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ कहा जाता है
बीते हफ्ते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दो दिन का दौरा किया था. इस दौरे पर ही 19 दिसंबर को मिदनापुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जहां शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. शुभेंदु के अलावा उनके भाई और कई दूसरे टीएमसी व अन्य पार्टियों के नेता भी बीजेपी के साथ आ गए. अब जबकि टीएमसी के कद्दावर नेता रहे शुभेंदु बीजेपी के पाले में चले गए हैं तो टीएमसी समर्थकों के साथ उनके तकरार भी सामने आने लगे हैं.
बता दें कि मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि बीते कुछ दिनों में मुझपर 11 बार हमले हो चुके हैं. वहीं हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी.