Friday , March 24 2023

CM योगी ने दिया निर्देश- वरिष्ठ चिकित्सक covid वॉर्ड का नियमित राउंड लें

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में अयोध्या के समेकित पर्यटन विकास के संबंध में दिए गए प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। सीएम ने कोविड-19 के नए स्वरूप के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यू.के. तथा फ्रांस सहित अन्य देशों में जहां कोविड-19 का नया स्वरूप चिन्हित हुआ है, ऐसे देशों से प्रदेश में आए लोगों की जांच की जाए। उन्होंने टीम गठित कर इस संबंध में फोकस्ड कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किए जाने तथा इन देशों से आए लोगों को क्वारंटीन कर टेस्टिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Committed to women's safety: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath

सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड चिकित्सालयों में औषधियां, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता प्रत्येक दशा में बनी रहे। वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा कोविड वॉर्ड का नियमित राउंड लिया जाए।  कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा जन-जागरूकता के प्रयास निरन्तर किए जाएं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माघ मेला महत्वपूर्ण आयोजन है। इसे प्रयागराज कुम्भ-2019 की भांति स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था के उच्च मापदंडों के आधार पर आयोजित किया जाए। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर कल्पवासियों व साधु-संतों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

Will definitely not go as Yogi': CM Adityanath on Ayodhya mosque  inauguration - The Financial Express

धान खरीद में विलंब ना हो : योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 24 से 26 जनवरी, 2021 तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समय से व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का आयोजन किया जाए। वहीं, सीएम ने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केंद्रों पर उपज बेचने में किसानों को कोई असुविधा न हो। किसानों से धान खरीद में विलम्ब नहीं होना चाहिए, उन्हें उपज का भुगतान 72 घंटे में सुनिश्चित किया जाए।

 

Leave a Reply