भदोही। बाहुबली विधायक विजय मिश्र के कुनबे की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। शुक्रवार को पुलिस ने उनकी बेटी सीमा मिश्रा, पौत्र विकास मिश्र, गिरधारी पाठक और चार अज्ञात के खिलाफ धमकी, बलवा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। भदोही जिले के ज्ञानपुर के धनापुर निवासी विधायक के रिश्तेदार सूर्य कमल तिवारी पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी ने शुक्रवार को गोपीगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विजय मिश्र की बेटी, पौत्र समेत अन्य लोग लगातार फोन कर धमका रहे हैं।
उनके घर में घुसकर गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गौरतलब है कि महीने भर पहले विधायक विजय मिश्र के खिलाफ उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की तहरीर पर विधायक उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र और बेटे विष्णु मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसमें ज्ञानपुर विधायक चित्रकूट जेल में बंद हैं, जबकि उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र और बेटे विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं। दोनों के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी हो चुका है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा कि शिकायत पर विधायक की बेटी समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें