Friday , March 24 2023
मौसम का हाल बेहाल ,लखनऊ समेत कई शहरों में कड़ाके की सर्दी, 7 डिग्री तक नीचे गिरा पारा
मौसम का हाल बेहाल ,लखनऊ समेत कई शहरों में कड़ाके की सर्दी, 7 डिग्री तक नीचे गिरा पारा

मौसम का हाल बेहाल ,लखनऊ समेत कई शहरों में कड़ाके की सर्दी, 7 डिग्री तक नीचे गिरा पारा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों के तापमान को सात डिग्री से अधिक नीचे ला दिया है. सर्दी के कारण दिन भर लोग कांपते रहे. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम

सुबह 10 बजे तक घना कोहरा रहा, इसके कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गयी. दिन में वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़़ा. ऐसा शुक्रवार को देखने को मिला. शनिवार सुबह से ही कोहरा हैं. अनुमान है कि, कोहरा छटने के बाद भी धुंध और बादल आसमान पर कब्जा बनाये रहेगा.

सड़़क व हवाई सेवाएं प्रभावित रही

शुक्रवार और शनिवार सुबह भी घने कोहरे के कारण विमानों के साथ–साथ ट्रेनों व बसों का संचालन देरी से हुआ जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़़ा. देरी के चलते मुंबई से लखनऊ आने वाला विमान निरस्त रहा और इंडिगो की शनिवार को लखनऊ से मुंबई जाने भी विमान रद्द रहेगी.

चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर लखनऊ से दिल्ली एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ान करीब एक–एक घंटे की देरी से रवाना हुई. इसी तरह दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की करीब घंटे भर की यहां आयी. वहीं फरक्का स्पेशल और अवध–असम स्पेशल ट्रेन निरस्त रही. इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़़ा. इसके अलावा हिसार से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम स्पेशल‚ दिल्ली–फैजाबाद स्पेशल‚ प्रतापगढ़–भोपाल स्पेशल‚ कोटा–पटना–गंगा गोमती समेत कई ट्रेनें दो घंटे की अधिक देरी से लखनऊ पहुंची.

Leave a Reply