कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से इस्तीफा दिया था. शुभेंदु अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल हुए. वहीँ उनके साथ कई टीएमसी विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीएमसी में लोकतंत्र नहीं रह गया है. कैलाश विजयवर्गीय और अमित शाह को बाहर का बताया जा रहा है. लेकिन यह जान लीजिए हम पहले भारतीय हैं उसके बाद बंगाली है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल को टीएमसी और भ्रष्टाचार से बचाना है. मैं टीएमसी को चेतावनी देना चाहता हूं कि वो जो नहीं चाहते वही होगा. बंगाल में अब बीजेपी की सरकार बनानी होगी.