मुंबई: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपना 40 वां जन्मदिन मना रही हैं। श्वेता के जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी पलक तिवारी ने उन्हें एक केक बनाकर खिलाया। टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी आज बेहद खुश है क्योंकि उनके जन्मदिन को बेटी पलक ने खास बनाया है। श्वेता तिवारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था।

कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने करीबी लोगों से दूरी बनाए रखी और अब वह ठीक हो गई है। श्वेता की बेटी पलक ने इस मौके को और खास बनाने के लिए पलक ने उनके लिए एक बर्थडे केक भी बनाया। श्वेता ने अपने इन्स्टाग्राम पर स्वादिष्ट दिखने वाले इस केक के कई स्निपेट्स भी शेयर किए है। इस मौके पर एक वीडियो भी श्वेता ने शेयर किया है।
विडियो में श्वेता को उनके जन्मदिन का केक काटते हुए देखा गया और वह भावुक होकर कहती हैं कि वह सबसे भाग्यशाली मां हैं और उनके जैसा भाग्यशाली कोई दूसरा नहीं है। वीडियो में वह कहती हुई सुनाई देती है, ‘क्या केक बना है लवू। गजब का! मैं इस दुनिया की सबसे लकी मां हूं। मेरे जितना लकी कोई भी नहीं हो सकता।’ श्वेता ने अपने सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के स्क्रीनशॉट शेयर की है, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं है।
कर चुकीं है कई सीरियल और फिल्मों में काम

श्वेता तिवारी ने अपना अभिनय कैरीअर की शुरुआत 2001 में आई एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से शुरू की थी। इसके बाद श्वेता ने कई पोपुलर टीवी सीरियलस और बॉलीवुड सहित भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। वर्तमान में श्वेता सोनी टीवी के सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में काम कर रहीं हैं। श्वेता चर्चित टीवी शो बिग बॉस के सीजन 4 की विजेता भी रहीं थी।