Thursday , March 23 2023

चीन ने Sinopharm की Corona Vaccine को दी मंजूरी

नई दिल्ली। देशभर कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान के बीच चीन से भी एक खुशखबरी है। बड़े स्तर पर वैश्विक आलोचना के बीच, चीन ने सरकारी कम्पनी सिनोफार्म द्वारा विकसित कोरोना वायरस के टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है. यह पहली ऐसी वैक्सीन है, जिसे चीन में आम जनता के इस्तेमाल के लिए उपयोग किया जाएगा। सिनोफार्म की सहायक बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स ने कहा कि तीसरे चरण के ट्रायल के अंतरिम विश्लेषण के आधार पर यह टीका 79 प्रतिशत से अधिक प्रभावी पाया गया है। फरवरी में लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान चीन में पांच करोड़ लोगों के टीकाकरण की योजना है।

बता दें कि सिनोफार्म कंपनी ने बुधवार को कहा था कि यह वैक्सीन जांच के अंतिम चरण के प्रारंभिक नतीजों के मुताबिक संक्रमण से बचाव में 79.34 फीसदी प्रभावी पाई गई है। ‘बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स’ ने खुद अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी थी कि उसने अपनी वैक्सीन के तीसरे और अंतिम चरण के परीक्षण के बाद इसे मंजूरी देने के लिए आवेदन किया है, जिसे अब मंजूरी मिल गई। इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने से पहले ही चीन में करीब 10 लाख लोगों को इसका टीका लगाया जा चुका है।

 

Leave a Reply