Friday , March 24 2023

इस दिन लॉन्च होंगे iPhone 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, जानिए क्यों है ये स्मार्टफोन बेहद ख़ास?

टेक डेस्क: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple अपने नए iPhone लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इनवाइट के अनुसार, कंपनी 13 अक्टूबर को आईफोन 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। Apple ने इस इवेंट को ‘हाय, स्पीड’ का नाम दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि नए आईफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। बता दें कि एपल 15 सितंबर वाले इवेंट में एपल वॉच 6 सीरीज, एपल आईपैड 8th जनरेशन के साथ एपल फिटनेस प्लस सर्विस और एपल वन सर्विस पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

दुनिया कि कई दिग्गज़ टेक और ऑटो कंपनियों ने सेल्फ ड्राइविंग कार, वर्चुअल रियलटी, स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी, रोबोट जैसे कई चीजें 5G स्पीड से जुड़ी हैं। ऐसे में नया आईफोन कई मायने में खास हो सकता है। 5G हैंडसेट के साथ एपल, गूगल, मोटोरोला, सैमसंग, हुवावे जैसी कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो जाएगी। ये सभी कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी हैं।

इस दिन लॉन्च होंगे iPhone 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, जानिए क्यों है ये स्मार्टफोन बेहद ख़ास?
 

रिसर्च फर्म कैनालिस के एनालिस्ट बेन स्टैंटन का मानना है कि, 2020 की पहली छमाही में 5G कैपेबिलिटी वाले सिर्फ 13% स्मार्टफोन ही बिके। वहीं, सिर्फ 6% ग्राहक ही अगला स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी वाला खरीदेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल 5G स्मार्टफोन बनाने में लेट नहीं हुई है, क्योंकि अभी बड़े पैमाने पर 5G फोन की डिमांड नहीं है।

Hi,Speed इवेंट में खास क्या हो सकता है?

इस दिन लॉन्च होंगे iPhone 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, जानिए क्यों है ये स्मार्टफोन बेहद ख़ास?

एपल इस इवेंट में अपने आईफोन 12 सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आएंगे। सभी नए स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकते हैं। आईफोन 12 की लॉन्चिंग से पहले मैग्नेटिक केस के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिससे फोन में वायरलेस चार्जिंग मिलने का दावा किया जा रहा है।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 12 वैरिएंट वाइस कीमतें

इस दिन लॉन्च होंगे iPhone 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, जानिए क्यों है ये स्मार्टफोन बेहद ख़ास?

  • लीक के अनुसार, आईफोन 12 मिनी की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $649 (लगभग 47,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $699 (लगभग 51,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) होगी।
  • आईफोन 12 की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $899 (लगभग 66,000 रुपए) होगी।
  • लीक रिपोर्ट में प्रो मॉडल की कीमतें भी बताई गई हैं। आईफोन 12 प्रो की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $999 (लगभग 73,000 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए) होगी और टॉप-एंड 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1299 (लगभग 95,600 रुपए) होगी।
  • सीरीज के  आईफोन 12  प्रो मैक्स की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1199 (लगभग 88,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए) होगी।

आईफोन 12 सीरीज में क्या खास मिलेगा

इस दिन लॉन्च होंगे iPhone 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, जानिए क्यों है ये स्मार्टफोन बेहद ख़ास?

  • आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। दूसरी ओर आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।
  • रेगुलर आईफोन 12 के भी 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। सभी नए आईफोन मॉडल्स के नए A14 बायोनिक चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है, जो कि एपल के हालिया इवेंट टाइम फ्लाइज में सामने आया था।
  • इसके अलावा एपल नॉच के आकार को कम करने के लिए फ्लैट एज और आईपैड प्रो जैसा डिजाइन पेश करने के लिए तैयार है। आईफोन 12 मिनी को छोड़कर सभी आईफोन 12 मॉडल 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेंगे।
  • आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की प्री-बुकिंग 16 और 17 अक्टूबर से और बिक्री 23 और 24 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। वहीं, आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 या 7 नवंबर से और बिक्री 13 और 14 नवंबर से शुरू हो सकती है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की बुकिंग 13 और 14 नवंबर से और बिक्री 20 और 21 नवंबर से शुरू हो सकती है।

 

 

Leave a Reply