Thursday , March 23 2023

Social Media पर Live आकर शिक्षा मंत्री का छात्रों से सीधा संवाद

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल गुरूवार को ट्विटर पर लाइव आकर छात्रों से सीधा संवाद कर रहें हैं. बता दें कि उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था प्रिय शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों मुझें यह जानकारी साझा करने में खुशी हो रही है कि मैं 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लाइव आ रहा हूं. मैं इसलिए लाइव आ रहा हूं जिससे आपके साथ आगामी परीक्षाओं के विषय में, बोर्ड परीक्षाओं के विषय में बात कर सकूं. आपकी जो भी चिंताए हैं या जो भी सवाल हैं उन्हें आप #EducationMinisterGoesLive पर आकर पूछ सकते हैं.

पोखरियाल ने कहा कि दुनिया के कई देश भारत की नई शिक्षा नीति को अपने देश में लागू करना चाहते है. कुछ दिन पहले ही कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने भारत की नई शिक्षा नीति की प्रशंसा की और हमारे शिक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री को बधाई दी.

इस बातचीत में उन्होंने कहा कि 2021 CBSE ने कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाओं के लिए 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस साल हमने NEET और JEE की परीक्षा समय पर करवाया,हमने किसी का साल खराब नहीं होने दिया.

 

Leave a Reply