Thursday , March 23 2023

बेटे-बहू ने मारपीट कर बुजुर्ग महिला को निकाला से घर बाहर, तोड़ा हाथ

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे और बहू ने अपनी मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसकी बहू आए दिन उनके साथ गाली गलौज करती है और हद तो तब हो गई जब, बहू ने उसका हाथ तोड़ दिया और घर से धक्के मार कर निकाल दिया। यह पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है। महिला का कहना है कि बेटे ने धोखे से सारी संपत्ति अपने नाम करा ली है। विरोध करने पर उनसे मारपीट की।

बेटे ने धोखे से करा ली सारी संपत्ति अपने नाम

पीड़िता ने अपने बेटे व बहु के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा गदाना गांव में रहता है। पिछले कुछ दिनों से वह अपने बेटे के पास आकर रहने लगीं थी। आरोप है कि उनकी संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए बेटा व पुत्रवधु आए दिन उनसे गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर कई बार मारपीट भी कर चुके हैं। शकुंतला देवी ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उन्हें लाठी-डंडों से पीट दिया। मारपीट में उनके एक हाथ की हड्डी भी टूट गई। लेकिन, दोनों को फिर भी रहम नहीं आया। इसके बाद भी मारपीट करते हुए शकुंतला को घर से निकाल दिया।

बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा थाने

पीड़िता ने किसी तरह आसपास के लोगों के मोबाइल से मोदीनगर में रहने वाली अपनी बेटी को इस बारे में सूचना दी। गांव पहुंचकर बेटी उन्हें अपने घर ले आई। जिसके बाद निजी अस्पताल में उनका उपचार कराया। रविवार सुबह पीड़िता ने आरोपित बेटे व उसकी पत्नी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दी। वहीं, इस बारे में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकर्ण सिंह ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है। बेटे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

बेटे ने बताया आरोपों को गलत

वहीं, महिला के बेटे ने बताया कि सभी तरह के आरोप निराधार है। मां ने अपनी सहमति से ही उनके नाम संपत्ति कराई है। कुछ दिन पहले गिरने के कारण उनके हाथ में चोट लगी थी।

 

Leave a Reply