लखनऊ। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है लखनऊ के मोहनलालगंज से, जहां BJP सांसद कौशल किशोर के मझले पुत्र आकाश किशोर (28) की किडनी फेल होने से मौत हो गई। आकाश की मृत्यु KGMU के शताब्दी अस्पताल में हुई है। वह काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा है।
भाजपा सांसद के समर्थकों व क्षेत्रवासियों ने पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है। आकाश का विवाह चार वर्ष पहले श्वेता किशोर से हुआ था। आकाश का एक दो वर्ष का बेटा कृष्णा किशोर भी है।
चिराग ने किया CM नीतीश पर हमला, कहा- कुर्सी के खेल में बर्बाद कर दिए पांच साल