नई दिल्ली। कांग्रेस की हालिया स्थिती को लेकर इन दिनों कांग्रेस के नेताओं में आक्रोश आ चुका है। कांग्रेस पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर उनकी पार्टी के कई नेताओं ने उनको अगाह भी किया। इसी बीच गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने हाल में हुए जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गिरीश ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्होंने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राज्य में पार्टी के प्रभारी दिनेश गुंडु राव को भेज दिया है
कांग्रस पार्टी के खराब प्रदर्शन की बात कि जाये तो ये कोई नई बात नही कि जब कांग्रेस पार्टी का खराब प्रदर्शन रहा हो इसके पहले भी बिहार में हुए विधान सभा चुनाव को लेकर तारीक अनवार ने ट्वीट कर कहा था कि ‘हमें सच को स्वीकार करना चाहिए. कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया. कांग्रेस को इस विषय पर आत्म चिंतन जरूर करना चाहिए कि उससे कहां चूक हुई? MIM की बिहार में एंट्री शुभ संकेत नहीं है.
आप को बता दें कि अपनी बिखरी हुई पार्टी को फिर से दूरूस्त करने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बैठक में किसान आंदोलन समेत कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है. खबर है कि इस बैठक में उन नाराज नेताओं को भी शामिल होने को कहा गया है जिन्होंने पिछले दिनों पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को खत लिखे थे और सांगठनिक बदलाव का अनुरोध किया था.