लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा नेता के फ्लैट में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार फ्लैट सपा एमएलसी अमित यादव का था जहां राकेश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात की वारदात बताई जा रही है. बर्थडे पार्टी के दौरान फ्लैट में गोली चली थी. बहरहाल, हत्या के पीछे की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अमित यादव शाहजहांपुर से सपा एमएलसी हैं.
बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से तनाव का माहौल है. मामले की जांच के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले में अलग अलग एंगल से जांच कर रही है. घटना के वक्त एमएलसी मौके पर मौजूद थे या नहीं. बर्थडे पार्टी में बंदूक कैसे पहुंच गई.