कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक फिर आपस में भीड़ गए. बीजेपी साउथ कोलकाता में रैली निकाल रही थी, उसी दौरान टीएमसी महिला विंग ने काले झंडे के साथ वहां पहुच गई. इसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि साउथ कोलकाता में बीजेपी की रैली में बड़ा हंगामा हो गया है.
कोलकाता दक्षिण में आज भाजपा का रोड था उस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाज़ी की गई. रैली में शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष के भी गाड़ी पर पत्थरबाज़ी की गई. @BJP4Bengal#BengalElection2021#BattleForBengal pic.twitter.com/pASWjLvgYk
— Shahnaz P Mahrose شہناز (@Shahnazsays) January 18, 2021
असल में, टीएमसी से बीजेपी का दामन थामने वाले शुभेंदु अधिकारी कोलकाता में रोड शो कर रहे थे. उसी दौरान टीएमसी महिला विंग ने काले झंडे दिखाए, इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. मिली जाकारी के अनुसार इस रैली में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, राज्य बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष भी शामिल होने वाले थे.
बता दें कि कोलकाता में बीजेपी के रोड शो पर सोमवार को कथित पर पथराव किया गया. क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की रैली के बाद कोलकाता में यह घटना सामने आई.