Sunday , April 2 2023

महिलाओं के जीवन की कठिनाइयों और संभावनाओं पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी के शताब्दी सामारोह के अवसर पर सोमवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। छात्रों ने इस कार्यक्रम में महिलाओं के जीवन में होने वाली कठिनाइयां और उनकी संभावनाओं के प्रति एक अद्भुत प्रस्तुति दी। बच्चों व महिलाओं को उनके हकों के प्रति जागरुक करने के लिए इस नाटक का मंचन किया गया। इन्हीं मुद्दों को लेकर इस नुक्कड़ नाटक का नाम भी हक है मेरा रखा गया।

इस नुक्कड़ नाटक में अजय, अंशुमाली, अंशुल भारतीय, प्रशांत, शिवांश राज पांडेय, सदफ तसनीम, विशाल को मिलाकर कुल 19 छात्र और छात्रा शामिल थे। अदम्य नाम की छात्रों की टोली ने कार्यक्रम की प्रस्तुत बहुत ही उम्दा तरीके से दी। इसी के साथ ही ये छात्र मिशन शक्ति का भी हिस्सा हैं।

Leave a Reply