टेक डेस्क: कोरियन टेक कंपनी भारत में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए अपने Home Festive Home ऑफर का ऐलान किया गया है। ऑफर के तहत कंपनी 20,000 रुपये तक के कैशबैक और 990 रुपये की EMI पर Samsung प्रोडक्ट खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत Samsung QLED 8K, QLED टीवी रेफ्रीजरेटर और स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Samsung का Home Festive Home ऑफर 20 नवंबर 2020 तक जारी रहेगा।
मिल सकता है 20 प्रतिशत तक का कैशबैक
Samsung के Home Festive Home के ऑफर में स्पेसमैक्स फैमिली हब रेफ्रीजरेटर खरीदने पर Galaxy Note10 लाइट फ्री में दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक साइड-बाई-साइड और फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रीजरेटर मॉडल्स पर 2490 रुपए और 990 रुपए की शुरुआती EMI के साथ 10 प्रतिशत तक का कैशबैक हासिल किया जा सकता है।
डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ सभी रेफ्रीजरेटर्स कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी के साथ आते हैं। Samsung के नए लॉन्च वॉशर ड्रायर मॉडल्स पर 20 प्रतिशत तक के कैशबैक मिलेंगे। फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड और फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की खरीद पर उपभोक्ता 15 प्रतिशत तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं।