Thursday , March 23 2023

निलंबित सांसदों का प्रदर्शन खत्म, लेकिन करेंगे राज्यसभा का बायकॉट

न्यू दिल्ली: संसद में अभद्रता के आरोप में सदन से निलंबित सांसदों ने विधानसभा परिसर रातभर प्रदर्शन करने के बाद मंगलवार को अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया लेकिन सांसदों के निलंबन खत्म होने तक राज्यसभा का बायकॉट करेंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज कहा कि आठ सदस्यों के निलंबन को रद्द किए जाने तक विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा।

अभद्रता के आरोप में सदन से हुए थे निलंबित

संसद में उपसभापति से अभद्र व्यवहार करने और सदन की कार्यवाही में बाधा पहुचने के आरोप में के आरोप में बीते सोमवार को राजसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने 8 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया था। जिसके विरोध में निलंबित सांसद विधानसभा परिसर में धरना दे थे।

केजरीवाल ने किया निलंबित सांसदों का समर्थन

निलंबित सांसदों का समर्थन करते हुए मंगलवार को दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल भी खुल कर सामने आये और उन्होंने अपने साथी संजय सिंह सहित अन्य नेताओं का समर्थन किया जो किसान बिल के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं।

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर रहें नेताओं का समर्थन करते हुए ट्वीट कर कहा कि,” देशभर के किसान कह रहे हैं कि ये क़ानून किसानों को खतम कर देंगे। इतने ख़तरनाक क़ानूनों को बिना वोटिंग करवाए संसद से पास घोषित कर दिया? फिर संसद का क्या मतलब, चुनावों का क्या मतलब?अगर इसी तरह क़ानून पास करवाने हैं तो संसद सत्र क्यों बुलाते हो? ”

वहीं संजय सिंह और अन्य सांसदों की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, संजय सिंह जी और अन्य सांसद रात भर संसद परिसर में देश के किसानों के लिए संघर्ष करते रहे। मच्छर, गर्मी और अन्य असुविधाओं की परवाह किए बग़ैर किसानों के लिए लड़ते रहे। वे अपने लिए कुछ नहीं माँग रहे। वो जनतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं। वे देश के किसानों के लिए संघर्षरत हैं।

निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर गये थे उपसभापति

इससे पहले मंगलवार की सुबह राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर गये। जिसे सांसदों ने लेने से मन कर दिया एक तरफ जहाँ उपसभापति के इस कदम की सराहना खुद पीएम मोदी ने की तो वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा कि, मोदी जी, हम अपनी चाय के लिए नहीं लड़ रहे। हम अपने किसानों के निवाले के लिए लड़ रहे हैं, जो आपने छीना है। मेरी आपसे विनम्र बिनती है – मैं आपकी चाय पूरे आदर के साथ लौटा रहा हूँ, आप कृपया मेरे किसानों का निवाला लौटा दीजिए।

उपसभापति करेंगे 24 घंटे का उपवास

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सभापति वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने सदन के विपक्ष के रवैए से हुए अपमान पर दुख जताया है। इसके विरोध में उन्होंने 24 घंटे का उपवास रखने का निर्णय किया।

Leave a Reply