Wednesday , June 7 2023

TCS और Infosys ने निवेशकों को कराया भारी नुकसान

मुंबई . बीते सप्ताह 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में छह का बाजार पूंजीकरण 2,00,280.75 करोड़ रुपये घट गया। इनमें सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस को हुआ। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 952.35 अंक यानी 1.59 फीसदी गिरा था।

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में कमी हुई। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, अडाणी ट्रांसमिशन और बजाज फाइनेंस को फायदा हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 76,346.11 करोड़ रुपये घटकर 11,00,880.49 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस का पूंजीकरण 55,831.53 करोड़ रुपये घटकर 5,80,312.32 करोड़ रुपये था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 46,852.27 करोड़ रुपये घटकर 16,90,865.41 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,015.31 करोड़ रुपये गिरकर 5,94,058.91 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,620.81 करोड़ रुपये घटकर 4,36,880.78 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,614.72 करोड़ रुपये घटकर 8,31,239.46 करोड़ रुपये रह गया।

इस दौरान बढ़त दर्ज करने वालों में अडाणी ट्रांसमिशन का बाजार पूंजीकरण 17,719.6 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,292.28 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,273.55 करोड़ रुपये बढ़कर 5,01,206.19 करोड़ रुपये हो गया।