नई दिल्ली: सिंगल घूमना हो, पार्टनर के साथ या फिर दोस्तों के साथ, थाईलैंड एक ऐसी जगह है जहां आप किसी के भी साथ जाएं भरपूर एंजॉय करेंगे। लेकिन घूमने की प्लानिंग करना इतना आसान नहीं होता। आने-जाने से लेकर ठहरने और कहां घूमें ये सारा ही काम थोड़ा मुश्किल होता है। तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपको थाईलैंड घूमाने का शानदार मौका, जहां ट्रिप की सारी प्लानिंग आईआरसीटीसी करेगा आपको बस एंजॉय करना है। यह पैकेज कुल 6 दिन और 7 रात का है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- Thailand Delight Ex Guwahati
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- बैंकॉक, पटाया
यह पैकेज टूर 13 अक्टूबर को शुरू होकर 18 अक्टूबर 2022 को खत्म होगा। इसमें आप गुवाहाटी से फ्लाइट से कोलकाता जाएंगे। इसके बाद आप फ्लाइट से बैंकॉक और फिर वहां से पटाया जाएंगे।
मिलेंगी ये सुविधाएं
- फ्लाइट की सुविधा।
3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा। - 4 ब्रेकफास्ट, 4 लंच और 4 डिनर की सुविधा मिलेगी।
- पटाया में कोरल आईलैंड टूर, बीच, बुद्ध मंदिर, सफारी वर्ल्ड आदि कई जगहों पर जाने का मौका मिलेगा।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 56,753 रुपये चुकाने होंगे।
- वहीं दो लोगों के लिए 49,067 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
- तीन लोगों के लिए भी प्रति व्यक्ति 49,067 रुपये का शुल्क देना होगा।
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 47,282 और बिना बेड के 42,756 रुपए देने होंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है