Friday , March 24 2023

प्रदेश के रोमियो हो जाए ख़बरदार, यूपी में फिर दिखाई देगी एंटी रोमियो टीम

बागपत: प्रदेश में अब एक बार फिर एंटी रोमियो टीम ने सक्रिय होकर महिला, युवतियों को बाजार में किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की। टीम ने बेवजह घूमने वाले युवकों से पूछताछ की और हिदायत भी दी।

2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित की थी एंटी रोमियो टीम

बता दें कि 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। तो नए-नए मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में एंटी रोमियो टीम का गठन किया था। परन्तु कुछ समय बीतने पर पुलिस फिर पुराने ढर्रे पर लौट गई थी। एक बार फिर से एंटी रोमियो टीम सक्रिय हुई है।

सोमवार को बागपत कोतवाली पुलिस से एसआई व दो महिला संग दो पुरुष कांस्टेबल ने बाजार में अभियान चलाया। जगह जगह महिलाओं को रोककर घरेलू हिसा, छेड़छाड़ व अन्य अपराध होने पर तुरंत सूचना देने को प्रेरित किया। इसके बाद स्कूल कालेज के बाहर घूम रहे युवकों से पूछताछ की। साथ ही हिदायत दी कि अगर दोबारा बेवजह घूमते मिले तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसिया कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा रहा

Leave a Reply