Wednesday , June 7 2023

इस दीपावली इन ट्रेनों और बसों की खाली हैं सीटें, करा सकते हैं बुकिंग

लखनऊ: इस दीपावली पर घर जाने की तैयारी कर रहे है तो हो जाइये तैयार आपको ट्रेन व बसों की खाली सीटें राहत दे सकती हैं क्योंकि दीपावली के दौरान 12 से 17 नवंबर तक लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेन और बसों में सीटें खाली हैं. बशर्ते इन ट्रेनों व बसों में एक दो के भीतर एडवांस में सीट बुक कराना पड़ेगा वरना ट्रेन और बसों की सीटें फुल हो सकती हैं. रेलवे संचालन से जुड़े अधिकारी बताते है कि यात्रियों के सामने कई ट्रेनों का विकल्प है.जिसमें सीटें खाली है उसमें एडवांस में सीटों की बुकिंग करा लें  वर्तमान में रेलवे कोविड 19 के दौरान स्पेशल ट्रेनें चला रहे है इनमें लखनऊ चंडीगढ़, हरिद्वार, दिल्ली, पटना व मुम्बई की ट्रेनें शामिल हैं. हलांकि मुम्बई की ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है.

कहां से कहां 12 से 17 नंबवर तक ट्रेनों में सीटों की स्थिति

लखनऊ से पटना- ट्रेन नंबर 02566/12 नवंबर को आरएसी, 13 व 14 को वेटिंग, 15 को सीटें उपलब्ध व 16 व 17 को आरएसी
लखनऊ से चंडीगढ़- ट्रेन नंबर 04923/12, 13, 14 व 15 नवंबर को सीटें उपलब्ध, 16 व 17 को वेटिंग में टिकट
लखनऊ से हरिद्वार- ट्रेन नंबर 02191/12, 13, 14 को सीटें उपलब्ध, 15, 16 व 17 को वेटिंग में टिकट उपलब्ध
लखनऊ से दिल्ली- लखनऊ मेल, एसी स्पेशल, तेजस व शताब्दी एक्सप्रेस में 12 से 17 नवंबर तक कंफर्म टिकट

लखनऊ से मुम्बई- पुष्पक, गोर

दीपावली के दौरान छोटी और लंबी दूरी की बसों में 12 से 17 नवंबर के बीच सीटें खाली हैं. आलमबाग से संचालित होने वाली लग्जरी एसी बसों में लखनऊ से दिल्ली, देहरादून, पटना, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज रूट की बसों में ऑनलाइन सीट बुक कराकर दीपावली में सफर को आसान बना सकते है.

Leave a Reply