Thursday , March 23 2023

#Crime: ठगी का नया पैतरा लेकर आये गोरखपुर के ठग

गोरखपुर: गोरखपुर के साइबर ठग अब ठगी का एक नया पैंतरा आजमा रहे है. वह एसबीआई, वीडियोकान, फ्लिपकार्ड सहित तमाम कंपनियों के मिलते-जुलते नामों से फर्जी कस्टमर केयर नंबर लेते हैं. इन नंबरों के लिए वह धनराशि भी जमा करते हैं और साफ्टवेयर के जरिये गूगल पर उसकी सर्च संख्या बढ़ाते हैं. ताकि लोगों को गूगल पर सर्च करने पर वह नंबर सबसे पहले मिल जाए. ग्राहक इन नंबरों पर संपर्क करते हैं तो जालसाज उन्हें अपने गिरफ्त में लेकर ठगी करते हैं.

फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिये यहां भी लोग ठगी के शिकार हो रहे

जिले में भी लोग इस तरह की ठगी के शिकार हो रहे हैं. शाहपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अमेजन से कुछ सामग्री मंगाई. सामग्री पसंद ना आने पर उसे वापस करने के लिए कस्टमर केयर गूगल पर संबंधित कंपनी कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा. बाद में जालसाजों ने उन्हें झांसे में लेकर पांच हजार रुपये की ठगी कर ली. ऐसे कई मामले साइबर थाने में पहुंच चुके हैं. फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिये यहां भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. इन मामलों में अभी तक साइबर सेल की टीम कुछ कर नहीं सकी है. वह ग्राहकों को सिर्फ सावधान रहने की सलाह देती है.

साइबर ठग नामी कंपनी से मिलते जुलते नामों की साइट बनाते हैं. गूगल व सोशल मीडिया पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर वायरल व अपलोड करते हैं. इन नंबरों के संपर्क में आते ही ठग कस्टमर केयर का एग्क्यूटिव बनकर बैंक, एटीएम व निजी जानकारी लेकर डिलेवरी व अतिरिक्त भुगतान के नाम पर खाता ही खाली कर देते हैं.

कस्टमर केयर नंबर को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत

कस्टमर केयर नंबर को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कोई भी उत्पाद मंगाने पर उसके रैपर पर, बैंकों की अधिकृत साइट पर उनके कस्टमर केयर नंबर होता है. संबंधित बैंक शाखा में भी जगह-जगह कस्टमर केयर नंबर अंकित होता है. ऐसे में अधिकृत स्थानों पर दर्ज कस्टमर केयर नंबरों का ही उपयोग करें. सावधानी ना अपनाने पर कठिनाई हो सकती है. किसी के साथ अपना ओटीपी नंबर शेयर ना करें.

Leave a Reply