पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी जदयू ने सोमवार को अपने 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इन लोगों को सिंबल दे दिया गया है। नवादा से राजद ने नाबालिग से रेप मामले के आरोपित राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया है। यानी राजद की विभा देवी को जदयू के कौशल यादव टक्कर देंगे। ये सभी उम्मीदवार सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने इन्हें सिंबल देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जाने का आदेश दिया है।
जदयू ने इन्हें दिया टिकट
जदयू ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए कुल 25 लोगों के नाम दिए जो इस प्रकार हैं…