कौशांबी। कौशांबी में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाली संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम अमित कुमार सिंह ने कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि सार्वजनिक भवनों के निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता न बरती जाए। 50 लाख की अधिक लागत वाली परियोजनाओं का निर्माण फरवरी माह तक पूरा कर लिया जाए। कहा कि अधिकारी व कर्मचारी निजी स्कूलों व कालेजों का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जांच करें।
सरकारी भवन व स्कूल जर्जर अवस्था में पाया जाता है तो उसके ध्वस्त कराया जाए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में यदि किसी भी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं के विरूद्ध एफआइआर दर्ज होगी। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी व संस्था के प्रबंधक मौजूद रहे। इसके बाद डीएम ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण भी किया।