Thursday , March 23 2023

TMC को एक और झटका, पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया मंत्री पद से इस्तीफ़ा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. साथ ही पार्टी से मंत्रियों के इस्तीफ़ा देने का दौर भी लगातार जारी है. ताजा मामला ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला का है जिन्होंने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे. हालांकि, शुक्ला ने टीएमसी के विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

बता दें कि उन्होंने हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने कहा है कि लक्ष्मी रतन शुक्ला ने राजनीति छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है. वहीँ इस मामले पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके इस्तीफे को नकारात्मक तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कोई भी इस्तीफा दे सकता है. उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि वह खेल को अधिक समय देना चाहते हैं और विधायक बने रहेंगे. इसे नकारात्मक तरीके से न लें.’

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की टीएमसी को कई झटके लग चुके हैं. शुभेंदु अधिकारी सहित कई नेता टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं.

Leave a Reply