कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई ने दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी एवेन्यू, लेकटाउन व चेतला स्थित विनय मिश्रा के घरों में छापेमारी की है. सीबीआई की टीम जब उनके घर पहुंची तो घर का कोई सदस्य दरवाजा खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. बता दें कि टीएमसी नेता विनय मिश्रा के मवेशी तस्करी ने शामिल होने का आरोप है.
इस मामले में सीबीआई ने अदालत से सर्च वार्रेंट लेकर विनय मिश्रा के घर पर रेड की है. बता दें कि टीएमसी ने नेता विनय मिश्रा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी के बेहद करीबी माने जाते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि मवेशी तस्करी के सिलसिले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता वियन मिश्रा के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने उन्हें देश छोड़ने से रोकने के लिए मिश्रा के खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है.