Sunday , March 26 2023

सिंघु बॉर्डर पहुंचे TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, ममता बनर्जी ने भी की किसानों से बात

नई दिल्ली : कृषि कानून के खिलाफ किसानो के प्रदर्शन का आज 9वां दिन है. गुरुवार को हुई चौथे राउंड की बैठाक में कोई भी नतीजा नहीं मिल पाया. हजारों की संख्या में किसान कानून वापसी की मांग को लेकर दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की घेराबंदी कर रखी है. किसानों के आंदोलन पर राजनीतिक भी जमकर हो रही है. विपक्षी दल खुद को किसान हितैषी ठहराने में लगे हैं तो सरकार की ओर से भी इस आंदोलन को जल्द खत्म करने के लिए बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सिंघु बॉर्डर पहुंचे और कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिले. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर किसानों से बात की और उनका समर्थन किया.

 

Leave a Reply