Sunday , March 26 2023

सुजाता मंडल की शुभेंदु अधिकारी को चुनौती, बोली – मुकाबले को तैयार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. इसी बीच टीएमसी की सुजाता मंडल और भाजपा के शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं. बता दें कि भाजपा का दामन छोड़ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाली सुजाता मंडल ने शुभेंदु अधिकारी को चुनौती दे डाली है.

उन्होंने कहा कि शुभेंदु एक बड़े नेता हैं. मैं पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से किसी भी सीट पर लड़ने के लिए तैयार हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के दौरान उनकी जमानत जब्त होगी. अगर वो मेरी इस चुनौती को स्वीकार नहीं करते हैं तो मैं समझ जाऊंगी कि वह डर गए हैं.

बता दें कि भाजपा सांसद सौमित्र खान ने पत्नी सुजाता मंडल को टीएमसी में सदस्यता लेने पर तलाक का नोटिस भेज भी दिया है. उन्होंने ऐलान किया था कि वे अपनी पत्नी को तलाक दे देंगे. वहीं, दूसरी तरफ इन सब से हट कर सुजाता मंडल लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही हैं.

Leave a Reply