ऑटो डेस्क: Toyota की Innova Crysta भारत में एक पॉपुलर एमपीवी है। यह कार भारत की बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट कार है। अब फेस्टिव सीजन शुरू होने से ठीक पहले कंपनी इनोवा क्रिस्टा पर भारी बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। तो चलिए जानते हैं कि इस कार की खासियत क्या है और इसपर कितना डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है…
Innova Crysta की इंजन और पावर
टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर का डीजल इंजन लगाया गया है। अगर बात करें तो ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मौजूद है। इनोवा क्रिस्टा में लगा हुआ ये इंजन 148hp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। आपको बता दें कि इस एमपीवी में पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है हालांकि डीजल इंजन वाला वेरिएंट सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
Toyota Innova Crysta के फीचर्स
अगर इनोवा क्रिस्टा के एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो टोयोटा की इस कार में एलीगेंट फ्रंट ग्रिल, ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, बेहतरीन एलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और रिट्रैक्टिंग क्रोम फिनिश्ड ओ आर वी एम, क्रोम विंडो लाइनिंग, प्रीमियम डिजाइन स्मार्ट एंट्री की, रियर यूनीक इनवर्टेड लाइट्स, वेलकम लैंप, शर्क फिन एंटीना, रियर इंटीग्रेटेड स्पॉयलर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
वहीं कार की इंटीरियर बात करें तो इसमें स्टार्ट/स्टॉप बटन, यूजर फ्रेंडली टचस्क्रीन ऑडियो, बेहतरीन स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम लेदर सीट्स, वुड फिनिश इंटीरियर पैनल्स, ग्लव बॉक्स विद कूलिंग, वन टच टंबल सेकंड रो सीट, रियर एसी ऑटो कूलर विद डिजिटल डिस्पले जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
मिलने वाले ऑफर और कीमत
कंपनी इस कार पर सितंबर में 65,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बात करें इस कार की कीमत की तो ये 15,66,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में अवेलेबल है।