Friday , March 24 2023
गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : RSS
गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : RSS

गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : RSS

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दिल्ली में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि लाल किले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना उन लोगों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपना बलिदान दिया।

ट्रैक्टर परेड के लिये निर्धारित मार्ग से हटते हुये आंदोलनकारी किसानों का एक हिस्सा लाल किले में घुस गया और महत्वपूर्ण इमारत के कुछ गुम्बदों पर झंडा लगा दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सभी देशवासियों से अपने राजनैतिक एवं वैचारिक मतभेदों से ऊपर उठ कर प्राथमिकता के आधार पर अमन एवं शांति कायम करने की अपील की।

संघ के महासचिव सुरेश भैयाजी ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस जैसे पावन मौके पर हिंसा और अशांति बेहद दुखद एवं निदंनीय है। उन्होंने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज के इतर झंडा फहराने को दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई बताया और कहा कि यह उन शहीदों का अपमान है जिन्होंने आजादी एवं देश की एकता के लिये अपने प्राणों की बलि दे दी।

Leave a Reply