Friday , March 24 2023

#अनूठा कारनामा : 800 साल बाद इन दो ग्रहों का होगा मिलन

लखनऊ। 21 दिसंबर का दिन स्ट्रोनॉमिकल एक्टिविटी  में इंटरेस्ट रखने वालों के लिये बहुत खास होने वाला है। इस दिन एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिलेगी।दरअसल 21 तारीख को सोलर सिस्टम के दो बड़े ग्रह शनि और बृहस्पति लगभग 800 साल बाद एक दूसरे के काफी नजदीक होंगे। एस्ट्रोनॉट्स इस खगोलीय घटना को ग्रेट कजंक्शन कहते हैं।

21 दिसंबर को साल की सबसे लंबी रात होती है। इसके साथ ही Winter Solstice की शुरुआत होती है। इस दिन ही शनि और बृहस्पति एक दूसरे के नजदीक आएंगे। हर 20 साल में बृहस्पति और शनि करीब आते हैं, लेकिन इस बार इन ग्रहों के बीच की दूरी सिर्फ 0.1 डिग्री रहेगी। ऐसा करीब 800 सालों के बाद हो रहा है। इससे पहले 1226 में ये दोनों ग्रह इतने पास आए थे. इस साल के बाद 15 मार्च 2080 की रात गुरु-शनि इतनी पास दिखाई देंगे. इस घटना को ‘क्रिसमस स्टार’ कहते हैं क्योंकि क्रिसमस का फेस्टिवल इस वक्त नजदीक होता है।

बृहस्पति सोलर सिस्टम का पांचवां ग्रह है और शनि छठा ग्रह. जुपिटर 11.86 साल में सूरज की परिक्रमा करता है, वहीं सैटर्न को करीब 29.5 साल सूर्य की परिक्रमा करने में लगते हैं. हर बार 19.6 साल में ये दोनों ग्रह करीब आते हैं, जिन्हें आसमान में आसानी से देखा जा सकता है. इस घटना को ही ‘ग्रेट कंजक्शन’ कहा जाता है। पिछला कंजक्शन 2000 में हुआ था। अगला कंजक्शन 5 नवंबर 2040 को होगा. इसके बाद अगला ग्रेट कंजक्शन 15 मार्च 2080 को दिखेगा।

वैसे तो सैटर्न और जुपिटर एक दूसरे से 400 मील दूर रहेंगे, लेकिन इनके मिलने से आसमान में एक रोशनी पैदा होगी जिसकी वजह से इन्हें धरती से भी देखा जा सकेगा. स्पेस में इंटरेस्ट रखने वाले इस अद्भुत घटना को जरूर देखना और इसकी तस्वीरें सहेज कर रखना चाहेंगे।

 

 

 

#Muzaffarpur Shelter Home Case मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सरगना के मामा रामानुज ठाकुर की हुई मौत

Leave a Reply