Friday , March 24 2023

पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने टोली कमांडर सब इंस्पेक्टर को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया

उन्नाव । 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद – उन्नाव के पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित रैतिक परेड में पुलिस कंट्रोल रूम दस्ते के टोली कमांडर के रूप में प्रतिभाग कर , कुशल नेतृत्व करते हुए उच्च कोटि का प्रदर्शन करने के लिये उप निरीक्षक ( सब इंस्पेक्टर ) अनूप कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक – उन्नाव श्री सिद्धार्थ शंकर मीणा जी ( आई.पी.एस.) द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उनके उच्च कोटि के प्रदर्शन की प्रशंसा और सराहना की गई । पुलिस कंट्रोल रूम दस्ते में अन्य सहयोगी सदस्य के रूप में उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह भी शामिल रहे ।

उत्तर प्रदेश पुलिस की आन बान शान का परचम लहराने के साथ साथ जनपद उन्नाव में बेहतर कानून – शांति व्यवस्था बनाए रखने और उच्च अधिकारी गणों द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले आदेश निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन एवम त्वरित करवाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को बेहतर संचार व्यवस्था के माध्यम से करवाने के लिए सतर्कता और सजगता के साथ 24 घंटे कार्यरत्त जनपद नियंत्रण कक्ष , उन्नाव के पुलिस कन्ट्रोल रूम दस्ते का मान सम्मान बढ़ाने में टोली कमांडर अनूप कुमार मिश्रा द्वारा अथक योगदान प्रदान किया ।

टोली कमांडर के रूप में सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा और सहयोगी सदस्य के रूप में अमित कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव श्री सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उनके उच्च कोटि के प्रदर्शन की प्रशंसा और सराहना की गई । उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा को सराहनीय सेवा कार्यों और अन्य सामाजिक सारोकार हेतु समय समय पर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी गणों और कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा समानित किया गया है । वर्ष 2019 में अनूप कुमार मिश्रा को सराहनीय शैक्षिक सामाजिक सरोकार के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा रजत प्रशंसा चिन्ह दिया गया , इस सम्मान को पी. ए .सी. मुख्यालय , लखनऊ के स्वतन्त्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त 2019 को तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक पी .ए .सी. श्री विनोद कुमार सिंह ( आई. पी. एस .) द्वारा सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा को रजत प्रशंसा चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया था ।