Wednesday , June 7 2023

UP ATS टीम को मिली बड़ी सफलता, 10 अवैध पिस्टल, 20 मैग्जीन के साथ दो गिरफ्तार

आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ में UP ATS और जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को छापेमारी की। दूसरे राज्यों से लाकर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की 10 अवैध पिस्टल, 20 मैग्जीन और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। यूपी एटीएस को लगातार आजमगढ़ में मध्यप्रदेश के बनियानी जिले के जगत सिंह से अवैध हथियारों को लाकर यहां पर बिक्री और तस्करी करने के इनपुट मिल रहे थे।

बता दें कि एटीएस की टीम ने आजमगढ़ कोतवाली में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें से दो आरोपियों में एक जीयनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला राम शब्द यादव है जबकि दूसरा आरोपी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गजहड़ा गांव निवासी संजय यादव है। दो फरार आरोपियों में जीयनपुर के रसीदाबाद का रहने वाला कमलेश कुमार यादव और मध्यप्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला जगदीश सरदार फरार है, जिसकी तलाश ATS कर रही है।

गिरफ्तार अगियुक्तो का विवरणः-

  1. रामशब्द यादव पुत्र हरदेव यादव निवासी ग्राम रसीदाबाद, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़।
  2. संजय यादव पुत्र स्व. शिव पूजन यादव निवासी ग्राम गजहडा कारूपार, थाना मबुारकपुर, जिपद आजमगढ़।