Friday , March 24 2023

गोरखपुर में UP ATS का छापा, टेरर फंडिंग मामले में पूछताछ जारी

गोरखपुर : गोरखपुर में एटीएस द्वारा गोलघर के बलदेव प्लाजा पर छापा मारा गया. टेरर फंडिंग के मामले में सभी संदिघ्दों पर छापा मार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल शॉप पर भी मंगलवार को चाप मारा गया.

बता दें कि 2018 में बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस इलेक्ट्रोनिक के मालिक को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. सीओ के नेतृत्व में एटीएस टीम ने मंगलवार को ही उनकी दूकान की तलाशी ली. इस दौरान दूकान के सभी कर्मचारियों को बहार निकालकर दूकान मालिक से पूछताछ की गई.

Leave a Reply