गोरखपुर : गोरखपुर में एटीएस द्वारा गोलघर के बलदेव प्लाजा पर छापा मारा गया. टेरर फंडिंग के मामले में सभी संदिघ्दों पर छापा मार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल शॉप पर भी मंगलवार को चाप मारा गया.
यूपी एटीएस का गोरखपुर में छापा…..टेरर फंडिंग की जांच कर रही है एटीएस (ATS) ने सुबह गोलघर के बलदेव प्लाजा नईम एंड संस मोबाइल शॉप पर छापा मारा।
दो साल पहले में बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। pic.twitter.com/fyJoiyRuqF
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 29, 2020
बता दें कि 2018 में बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस इलेक्ट्रोनिक के मालिक को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. सीओ के नेतृत्व में एटीएस टीम ने मंगलवार को ही उनकी दूकान की तलाशी ली. इस दौरान दूकान के सभी कर्मचारियों को बहार निकालकर दूकान मालिक से पूछताछ की गई.